कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। जिसमे मुख्यतः जिले के ब्लैक स्पॉट, बस स्टैंड की व्यवस्थाओं, जिले में संचालित यात्री वाहनों के सुरक्षित परिवहन के विषय में चर्चा की गई।
बैठक के दौरान बताया कि वर्तमान में जिले में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की गाइडलाइन अनुसार 03 ब्लैक स्पॉट चिन्हित है जिसमे ग्राम बोरवा, गट्टू घाटी कुशलगढ़ मार्ग थांदला, सूर्या पेट्रोल पंप के सामने मेघनगर, काली देवी थाने से छापरी फाटा के बीच एनएच – 47 रोड़ चिन्हित है। उक्त सभी ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु समुचित सुधारात्मक उपाय किये जा चुके। ब्लैक स्पॉट ग्राम बोरवा, गट्टू घाटी कुशलगढ़ मार्ग थांदला एवं सूर्या पेट्रोल पंप के सामने थांदला/मेघनगर रोड पर माह अक्टूबर से जनवरी से 2024 तक कोई दुर्घटना नहीं हुई है। कालीदेवी थाना से छापरी फाटा के बीच माह जनवरी से अक्टूबर 2024 तक 2 दुर्घटना हुए है, जिसमें कोई जनहानी नहीं हुई है।
जिले में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने एवं पीक ऑवर्स में यातायात नियमो का पालन न करने से कई लोगों की जान जाती है इसको रोकने के लिए चालानी कार्यवाही जारी है। कलेक्टर द्वारा समस्त स्कूलों के बाहर संकेतकों को लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो। हिट एण्ड रन अंतर्गत 01 जनवरी से 30 सितंबर 2024 तक कुल 12 प्रकरणों पंजीबद्ध किए गए है। जो कोतवाली झाबुआ राणापुर, थांदला, पेटलवाद एवं काकनवानी से संबंधित है।
अन्य बिंदु पर भी चर्चा की जिसमें नवीन बस स्टैंड हेतु स्थान चयन के संबंध में चर्चा की गई। जिला अस्पताल में आने वाले आमजन एवं दुर्घटना से प्रभावित हुए लोगों को सहायता के लिए एक पुलिस सहायता केंद्र बनवाए जाने के संबंध में स्ट्रीट लाइट/सीसीटीवी लगवाए जाने एवं एंबुलेंस सुविधा के संबंध में निर्देश दिए गए। जिला झाबुआ के मुख्य मार्गों पर सिग्नल लाइट लगाए जाने हेतु सीएमओ झाबुआ को पुलिस से समन्वय स्थापित कर सिग्नल लगाये जाने हेतु निर्देश दिए गए। थांदला स्थित आठ लाइन मार्ग पर दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं बेहतर मॉनिटरिंग करने हेतु एनएचएआई से नाइट विजन ड्रोन कैमरा उपलब्ध कराये जाने संबंधी चर्चा की गई। हवाई पट्टी पर युवायों द्वारा बाइक से खतरनाक स्टंड गतिविधि रोकने हेतु चेतावनी बोर्ड के साथ-साथ नियमानुसार जुर्माना अधिरोपित करने संबंधी निर्देश दिए गए। शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुधार हेतु यातायात थाना प्रभारी स्थान का चिनांकन कर ट्रैफिक सिग्नल ब्लिंकर लगवाये जाने संबंधी निर्देश दिए। झाबुआ शहर में बच्चों एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफिक गार्डन निर्मित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भारत सिंह बघेल, जिला परिवहन अधिकारी श्री कृतिका मोहटा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।