
प्रदेश स्तरीय कुश्ती में माधुरी और पायल पटेल ने जीता गोल्ड मेडल।
खंडवा जिले के पहलवानों ने दो गोल्ड चार ब्रांच चार सिल्वर मेडल जीत कर खंडवा का नाम रोशन किया।
खंडवा ।। कुश्ती के खेल में खंडवा जिला प्रदेश में कुश्ती का हब बनता जा रहा है। लगातार जिले के कुश्ती पहलवान अपने हुनर का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतकर खंडवा का नाम रोशन कर रहे हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कुश्ती के क्षेत्र में युवकों के साथ युुवतियां भी प्रशिक्षण प्राप्त कर लगातार कुश्ती में खंडवा का नाम रोशन कर रही है इंदौर में आयोजित अंडर 23 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में खंडवा के पहलवानों ने भाग लिया जिसमे दो गोल्ड मेडल चार सिल्वर मेडल व चार बॉन्स मेडल जीते 50 kg में माधुरी पटेल 62 kg में पायल पटेल रांची में 18 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी इस उपलब्धि पर उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश कुश्ती संघ मंगल यादव सांसद ज्ञानेश्वर पाटील महापौर अमृता अमर यादव विधायक कंचन तन्वे गुरु हीरालाल यादव सचिव जिला कुश्ती संघ राजेन्द्र पांजरे,प्रवक्ता सुनिल जैन, ऋषि सोनकर, जगदीश पटेल, आसिफ खान, टीनू राठौर, भोला यादव, मुन्ना यादव, राजू यादव, बल्ला यादव ,पन्ना यादव, विजय यादव, धर्मेन्द्र पांजरे, दिनेश पटेल, दशरथ पटेल,प्रकाश पटेल, गेंदालाल पटेल,महेन्द्र वर्मा, सुनील शर्मा, अमित कंठ, अल्ताफ खान, रवि हिंडोन आदि ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।