
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
खण्डवा//सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्यानगंज खंडवा विद्यालय में शुक्रवार को 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आशुतोष जी सोनी भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया खंडवा मध्य प्रदेश में परियोजना निदेशक है आपके द्वारा विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी अग्रवाल के द्वारा की गई तत्पश्चात दीप प्रचलन कर सरस्वती वंदना हुई उसके बाद विद्यालय में कक्षा पांचवी, आठवीं, दसवीं व बारहवीं कक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले भैया बहनों का सम्मान किया गया फिर भैया बहनों का रंगमंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो देशभक्ति से ओत प्रोत था जिसमें ऑपरेशन सिंदूर, बॉर्डर पर तैनात सैनिकों का रक्षाबंधन उत्सव, रानी का जौहर, शिवाजी महाराज,रानी लक्ष्मीबाई,रानी अबक्का,योगा,अहिल्याबाई होलकर जैसे कई मनमोहक नाटक के साथ गीत व भाषणों की मनमोहक प्रस्तुतिया हुई।साथ ही अतिथि उदबोधन हुआ जिसमे श्री आशुतोष जी सोनी ने कहा कि समाज परिवार के बीच एक अच्छा कार्य करके देश को अग्रणी बनाने का प्रयास करने की बात कही, हमारा भारत एक नया भारत बन रहा है डिजिटल भारत बन रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि तकनीक हमारा एक साधन है हमारा उद्देश्य इस साधन के साथ हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाये और जन्मदिवस व त्योहारों पर पेड़ लगाने के साथ सड़को पर वाहनों से सही दिशा में चलने हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट का प्रयोग करने की बात कही।तत्पश्चात अध्यक्षीय उदबोधन हुआ।इस अवसर पर विद्यालय समिति के व्यवस्थापक श्री रविन्द्र जी बंसल,कोषाध्यक्ष श्री ओम जी दशोरे,अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी अग्रवाल समिति के श्री श्रीराम जी पटेल, खण्डवा विभाग समन्वयक श्री सत्यनारायण जी लववंशी सहित संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी,प्रधानाचार्य श्री दिलीप जी सपकाले,श्री राधेश्याम जी चौहान,श्री अरुण जी गायकवाड़ सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।कार्यक्रम के समापन पर आभार श्री दिलीप जी सपकाले ने माना।