कृषिराजस्थान

प्रदेश में समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद हेतु 1 अप्रैल से शुरू होगें पंजीयन

राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरसों और चना की खरीद 10 अप्रेल से शुरू होगी। इसके लिए 1 अप्रेल से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इस वर्ष राज्य में सरसों का लगभग 62 मीट्रिक टन एवं चने का लगभग 23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन संभावित है। राज्य में सरसों की 13.89 लाख मीट्रिक टन एवं चने की 6.30 लाख मीट्रिक टन खरीद किया जाना प्रस्तावित है।सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि सरसों एवं चना विक्रय के लिए किसान ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन करवा सकेंगे। पंजीयन के लिए किसानों को गिरदावरी एवं पासबुक पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी।

इस बार राज्य में नोडल एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ (एनसीसीएफ) भी खरीद कार्य करेगी। सरसों एवं चने के लिए एनसीसीएफ को 217-217 एवं नेफेड को 288-288 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। इस प्रकार राज्य में सरसों एवं चने के 505-505 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!