ताज़ा ख़बरें

*स्वास्थ्य शिविर में 192 व्यक्तियों की हुई निःशुल्क जांच*

खास खबर

*स्वास्थ्य शिविर में 192 व्यक्तियों की हुई निःशुल्क जांच*

*स्व. सुभाष बंसल की स्मृति में विभिन्न संस्थाओं का संयुक्त आयोजन*

खण्डवा। स्व. सुभाषचंद्र बंसल की स्मृति में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को श्री अग्रसेन भवन, कल्याण गंज में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
आयोजन में श्री अग्रसेन भवन समिति, श्री सुभाष बंसल मेमोरियल ट्रस्ट, रोटरी क्लब खण्डवा निमाड़, लायन्स क्लब खण्डवा, पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा अखिल भारतीय धा. माहेश्वरी नवयुवक संगठन ,वैश्य महासम्मेलन का विशेष सहयोग रहा।

समाजसेवी सुनील जैन नारायण बाहेती ने बताया कि सुबह 10 बजे प्रारंभ हुए शिविर में अपोलो हॉस्पिटल के हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अंकित सोलंकी ने निःशुल्क बोन डेंसिटी टेस्ट व जरूरतमंद मरीजों के एक्स-रे किए।
आयुर्वेद के प्रख्यात चिकित्सकों में डॉ. जितेंद्र जैन (बुरहानपुर) – रीढ़, जोड़ एवं पेट रोग, डॉ. अनुपम दंडगवाल (जलगांव) – शुगर व लीवर रोग, डॉ. एस.पी. वैश्य – आयुर्वेद एवं पंचकर्म, डॉ. अंजलि बंसल – स्त्री रोग, हेयर व स्किन, तथा डॉ. प्राची अग्रवाल – दंत रोग ने रोगियों की जांच कर निःशुल्क परामर्श दिया। शिविर में शुगर व ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच भी की गई। दिनभर चले शिविर में कुल 192 व्यक्तियों की जांच कर परामर्श दिया गया, जिसमें हड्डी रोग के सर्वाधिक मरीज आए। मरीजो ने इस शिविर को बहुउपयोगी बताते हुए समय -समय पर आयोजित करने की बात कही।
शिविर का समन्वय रोटेरियन सुशील मंडलोई, सुनील बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अतुल अत्रिवाल, रोटेरियन लोकेश झंवर, लॉ. नारायण बाहेती और परियोजना संयोजक रोटेरियन संजीव मंडलोई द्वारा किया गया।
प्रातः 8 बजे से रजिस्ट्रेशन कार्य प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संजय जियालाल, सुनील बंसल ने स्वागत उद्बोधन दिया। डॉ. अंकित सोलंकी व डॉ. अनुपम दंडगवाल ने शिविर व डॉक्टर टीम की जानकारी दी।अतिथियों का स्वागत ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र गर्ग, संजय जियालाल अग्रवाल, सुनील बंसल, सुशील मंडलोई, अतुल अत्रिवाल, सुनील जैन, सुभाष मेहता, लोकेश झंवर, नारायण बाहेती, संजीव मंडलोई, मनोज मित्तल, सतीश सकरगाये, गोविंद शर्मा, अमीन खान, रघुवीर शर्मा, आशा उपाध्याय, रितेश गुप्ता, शशांक बाहेती, सारांश दाढ़, अनिल बाहेती, रीना गुप्ता, दिव्या गुप्ता, प्रेरणा चांडक, सुनीता माहेश्वरी, अंतिम करोड़ी, योगिता माहेश्वरी, योगेंद्र चांडक, शशिकांत तिवारी, सुरेंद्रसिंह सोलंकी, सनत श्रीमाली, घनश्याम वाधवा द्वारा किया गया। साथ ही उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। देर शाम तक रोगियों की जांच की गई। कार्यक्रम का संचालन लोकेश झंवर ने किया और अंत में सुनील बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!