
जिला प्रशासन द्वारा निकाली हर घर तिरंगा यात्रा का किया गया स्वागत।
खंडवा।। केंद्र और प्रदेश शासन के मार्गदर्शन में चार दिवसीय स्वतंत्रता दिवस हर घर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा शहर में निकाली गई जिसका जगह-जगह पर स्वागत स्वागत हुआ। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र में निमाड़ एजुकेशनल सोसायटी ने तिरंगा यात्रा का किया भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में निकाली गई तिरंगा यात्रा का दी निमाड़ एजुकेशनल सोसायटी द्वारा हर्षोल्लासपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर माननीय कलेक्टर एवं एसपी महोदय का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष संदीप गुप्ता, प्रबंधक सतीश पटेल, पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपेश आर. उपाध्याय सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत इस आयोजन में उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान, एकता और सद्भाव का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।