
*स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जश्न ए आजादी कार्यक्रम आयोजित।*
खंडवा, सद्भावना मंच द्वारा आजादी की पूर्व संध्या पर संगीतमय वातावरण में देश भक्ति के गानों, गीत, गजल, शायरी कविता पाठ के माध्यम से आजादी पर मनाया गया जिसमें योगेश गुजराती,योगेश गदले,विजया द्विवेदी,राजेश खांडे, अशोक जैन,कैलाश शर्मा, बी डी सराफ,अशोक पारवानी,एन के दवे, त्रिलोक चौधरी,आदि गायकों ने गानों गजल कविता की प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया।
वातावरण को देश भक्ति पूर्ण बना दिया। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने सभी शहर वासियों को तथा देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व डीएसपी आनंद तोमर डॉ वीरेंद्र लाड, डॉ जगदीश चौरे, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य,शक्ति यादव,प्रकाश कनारे, सुरेश मालवीय, जितेन्द्र,कैलाश, के साथ ही कई श्रोता मौजूद थे।