उत्तर प्रदेशकृषि

बिल्डर दुबारा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा

बिल्डर द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप:

पुलिस ने की किसानों से अभद्रता, मोबाइल छीने, जमीन खाली करने का बना रही दबाव:

पीड़ित किसानों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार:

सूत्रों का दावा कोतवाली में तैनात सिपाही पर पूर्व में भी लगे हैं अभद्रता करने व अवैध उगाही के आरोप, राजनैतिक चापलूसी के चलते नहीं होती कारवाई:

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्डर द्वारा बगैर मुआवजा लिए किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित किसानों ने स्थानीय पुलिस पर बिल्डर से साठ-गांठ कर किसानों से अभद्रता, मारपीट व मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। सीएम पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र के मुताबिक गांव रौनीजा निवासी किसान जगदीश, श्रीचंद, अमरेश, प्रमोद, राजेश आदि का आरोप है कि गांव स्थित भूमि गाटा संख्या 63 का कोई मुआवजा (प्रतिकर) नहीं लिया गया है तथा पशुपालन कर जीवन यापन का जरिया है। बिल्डर ने स्थानीय पुलिस की मदद से पशुओं के चारे को तहस नहस कर दिया है। आरोप है कि किसानों के विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने किसानों से गाली गलौज की और उन्हें थाने बुलाकर एक कमरे में बंद कर दिया और एक सिपाही द्वारा मारपीट कर मोबाइल छीन लिए। किसानों के मुताबिक उपरोक्त जमीन का मुआवजा नहीं लिया गया है तथा मामले की मा0 उच्च न्यायालय ने याचिका विचाराधीन है। पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है। उधर सूत्रों के दावे अनुसार राजनैतिक चापलूसी के चलते कोतवाली में लंबे समय से तैनात सिपाही द्वारा भाजपा बूथ प्रभारी, किसानों समेत लोगों से अभद्रता करने के कई मामले सामने आ चुके हैं तथा अनेकों बार अवैध उगाही के भी आरोप लगे हैं लेकिन शिकायत के बावजूद भी कोई कारवाई नहीं हुई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!