
सिजनौडा में जल आधारित विकास के तहत किसानों को मिला प्रशिक्षण
हमीरपुर जनपद के मौदहा विकासखंड क्षेत्र के सिजनौडा ग्राम पंचायत में जल आधारित विकास के तहत टिकाऊ कृषि परियोजना के अंतर्गत किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम HDB फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड और बाएफ इंस्टीट्यूट फॉर सस्टेनेबल लाइवलीहुड्स एंड डेवलपमेंट के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें HDB के प्रोजेक्ट इंजीनियर ज्ञान सिंह ने किसानों को कृषि विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
प्रशिक्षण में किसानों को जैविक खाद के उपयोग, स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा देने और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही बुंदेलखंड नेचुरल्स द्वारा जैविक खेती, वर्मी कंपोस्ट, और कम्पोस्ट निर्माण पर संगोष्ठी और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
इस दौरान लगभग एक सैकड़ा से अधिक किसान उपस्थित रहे ।व उन्होंने टिकाऊ कृषि से जुड़े नवाचारों को समझा। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ, जिससे आगे चलकर किसान आधुनिक व पर्यावरण हितैषी कृषि तकनीकों को अपनाकर अपनी पैदावार को बेहतर बना सकें।