अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिमथुरा

खुशहाली फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क फलदार वृक्ष वितरण किया गया

एस.एस. डी.पब्लिक स्कूल राया में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

खुशहाली फाउंडेशन के द्वारा

वृक्ष मित्र-ग्राम मित्र अभियान ब्रज क्षेत्र मथुरा
दिनांक 25/07/2025 को खुशहाली फाउंडेशन द्वारा – एस एस डी पब्लिक स्कूल राया (मथुरा) मे किसानों के बीच निःशुल्क फलदार पौधों का वितरण किया गया।

प्रत्येक किसान को उत्तम किस्म के 10 पौधे दिए गए,जिनमें शामिल थे:
2 पौधे प्रतापगढ़ का आंवला (एन-7)
2 पौधे अमरूद (एल-49)
2 पौधे कलमी नींबू
1 पौधे कंधारी आनार
2 आम कलमी
1 थाई एप्पल बेर

इस वितरण कार्यक्रम में कार्यक्रम के समय 358 किसान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के पश्चात 24 किसानों का कार्ड लेकर पौधे दिये

13 किसानों का नाम पिता का नाम नंबर लिख कर पौधे दिए
साथ ही एस एस डी पब्लिक स्कूल को 5 पौधों का पैकेट भी प्रदान किए गए। इस प्रकार कुल 4000 फलदार पौधे वितरित किए गए।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथिगण:
श्री मान महेंद्र कुमार शर्मा जी (प्रबंधक) एस एस डी पब्लिक स्कूल (अध्यक्ष)
श्रीमान परम् पूज्य श्री संजय ठाकुर जी महाराज (भगवताचार्य) वृन्दावन (मुख्य अतिथि)
श्रीमान् प्रवेश शर्मा जी (प्रधानाचार्य) एस एस डी पब्लिक स्कूल (मुख्य वक्ता )

श्रीमान् शत्रुहन लाल कश्यप जी नई दिल्ली (विशिष्ट अतिथि)
श्रीमान फतेह सिंह जी, श्री मान् विचित्र कुमार जी श्री मान राजेन्द्र जी ( गुड़गांव)
श्रीमान प्रशांत शर्मा जी श्री देवेन्द्र शर्मा जी श्री शुशील जी (संयोजक)

खुशहाली फाउंडेशन से श्री नितिश पाल जी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए* पौधे लगाने की विधि एंवम् सरक्षण करने की विधी बताई। श्री वीरेंद्र जी ने खुशहाली फाउंडेशन संस्था का परिचय और फाउंडेशन के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। खुशहाली कार्यकर्ता टीम – श्री मुकेश जी, वीरेन्द्र जी , श्री नितिश पाल जी,श्री दीपक जी,श्री मुकेश जी, श्री अखिल कुमार जी, का विशेष योगदान रहा। ,साथ ही श्री राजकुमार जी, श्री सोनू जी, श्री त्रिलोक जी, श्री भवनेश जी, श्री विकास जी, श्री सुनील जी श्री सुमित जी आदि किसान कार्यकर्ताओ ने आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!