
चौकी पुनासा थाना नर्मदानगर द्वारा 48 घण्टे के अंदर भैंस चोरी के आरोपीयो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चोरी हुई 03 भैंस कीमती 2,80,000/-रूपए की बरामद
खंडवा, 14 अगस्त 2025
दिनांक 13.08.2025 को फरियादी लक्ष्मीनारायण पिता सीताराम यादव निवासी रेकलिया ने रिपोर्ट किया कि वह पशुपालन कर दूध का व्यवसाय करता है। दिनांक 11.08.25 को फरियादी ने सुबह रेहकलिया के जंगल मे उसकी 08 भैंसो को चराने गया था करीबन 10.00 बजे से भैंसो को जंगल के तालाब मे बैठाकर घर खाना खाने घरआ गया था। करीबन 01 घंटे बाद वापस जंगल मे गया तो उसकी 05 भैंसे तालाब मे बैठी मिली व 03 भैंसे जो मुर्रा नस्ल की थी जिनमे एक के सिर पर सफेद टीका कीमती 110000, दूसरी गाबन जो पूरी काली कीमती 90000, तथा तीसरी पूरी काली गाबन बाकड़ी भैंस थी जो कीमती 80000 की कुल कीमती 280000 रुपये कीमती भैंसे नही मिली। उक्त तीनो भैसो को कोई अज्ञात चोर रेहकलिया के जंगल से चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नर्मदानगर मे अपराध क्रमांक 206/25 धारा 303(2), बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो मे माल-मुल्जिम की बरामदगी करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान अज्ञात माल मुल्जिम की तलाश पतारसी के दौरान तकनीकी सहायता प्राप्त कर एवंनिरीक्षक विकास खींची थाना प्रभारी नर्मदा नगर के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी पुनासा उनि राजेन्द्र सयदे, सउनि. बृजकिशोर कश्यप आर. 710 नन्हीलाल की टीम गठित कर भेजा गया। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं आस पास के रास्ते मे लगे सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी सहायता प्राप्त कर फरियादी को दिखाए गए, जिसके आधार पर सेवकराम पिता शंकर मुजाल्दे उम्र 23 वर्ष एवं गौरीशंकर उर्फ कल्लु पिता माणिक जाति बलाई उम्र 25 वर्ष निवासीगण नांदखेडा रैय्यत (कुकडीखोवा) दोनो संदेहीयो को अभिरक्षा मे लेकर जूर्म सदर के बारे मे पुछताछ करने पर अपना जूर्म स्वीकार करने से आरोपी सेवकराम पिता शंकर मुजाल्दे उम्र 23 वर्ष एवं गौरीशंकर उर्फ कल्लु पिता माणिक जाति बलाई उम्र 25 वर्ष निवासीगण नांदखेडा रैय्यत (कुकडीखोवा) को दिनांक 13.08.2025 को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के मेमोरेण्डम के आधार पर प्रकऱण मे चोरी किया मशरुका तीन भैंसे कीमती करीब 2,80,000/-रूपए की एवं घटना मे प्रयुक्त एक महिन्द्रा कंपनी की पिकअप क्रमांक MP 13 ZQ 4835 कीमती करीब तीन लाख रुपये आरोपी सेवकराम के मोमोरेण्डम के आधार पर प्रकरण मे मुख्य आरोपी दीपक पिता मोहन बंजारा के ससुराल ग्राम दसनावल बडा टाण्डा थाना गोगांवा जिला खरगोन से जप्त कर उक्त दोनो आरोपीगणो का दिनांक 27.08.2025 तक का जेआर. फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय खण्डवा के समक्ष पेश किया गया जहाँ से दोनो आरोपीगणो का माननीय न्यायालय खण्डवा से जेल वारण्ट प्राप्त होने पर जिला जेल खण्डवा मे दाखिल किया गया एवं प्रकरण मे एक अन्य आरोपी दीपक पिता मोहन बंजारा निवासी भंवरला का घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश जारी है।