
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम चौक खंडवा मे पुलिस बैंड द्वारा दी गई मोहक प्रस्तुति
खंडवा,
दिनांक 14.08.25 को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खंडवा पुलिस के तत्वाधान मे जिला मुख्यालय खंडवा के नगर निगम में खंडवा पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति एवं मधुर गीतों की मोहक प्रस्तुति बैंड एवं वाद्य यंत्रों के द्वारा दी गई।
कार्यक्रम मे पुलिस बैण्ड की प्रस्तुति के दौरान नगर निगम चौक खंडवा में खंडवा विधायक श्रीमती कांचन मुकेश तनवे, महापौर नगर पालिक निगम खंडवा श्रीमती अमृता अमर यादव, पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय, कमिश्नर नगर पालिक निगम प्रियंका राजावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, शहर के थाना प्रभारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक तथा आमजन करीब 200-250 की संख्या मे उपस्थित रहे।
पुलिस बैंड ने देशभक्ति एवं मधुर गीतों की धुनों के माध्यम से लोगों को देशभक्ति की भावना से प्रेरित किया और देशभक्ति के माहौल को गर्व एवं उत्साह से भर दिया। सभी ने राष्टीय ध्वज तिरंगा को लहराते हुए देश भक्ति के गीतों का आनंद लिया| “हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग” के सेल्फ़ी पॉइंट पर सभी ने सेल्फ़ी खिचा कर देश भक्ति की भावना को प्रदर्शित किया|