
तिरंगा अभियान के तहत वाहन रैली संपन्न
—
खंडवा/हर घर तिंरगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत गुरूवार को पुलिस परेड ग्राउंड से तिरंगा वाहन रैली आयोजित की गई। रैली को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता व पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, और जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, सहायक कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्ण सुशीर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, एसडीएम खंडवा श्री बजरंग बहादुर सहित रैली में शामिल हुए।
यह वाहन रैली पुलिस लाईन से रवाना होकर टेगौर पार्क, महाराणा प्रताप प्रतिमा से राईट टर्न होकर इन्दिरा चौक, बसस्टेण्ड, कहारवाडी, भगतसिंह चौक, मानसिंह तिराहा, जय अम्बे चौक, शनि मंदिर, अंजनी टॉकिज, भावसार लॉज, जीडीसी कॉलेज, पडावा, शेर तिराहा, जलैबी चौक, नगर निगम, घण्टाघर, केवलराम चौराहा, रेल्वे तिराहा, तीन पुलिया, बडाबम, रामेश्वर चौकी, आनंद नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज से नौचण्डी मंदिर, लाल चौकी, शिवाजी चौक, इमलीपुरा, बडाबम, कुम्हार बैडा, मालीकुँआ, बुधवारा, केवलराम, रेल्वे तिराहा, बसस्टेण्ड, इन्दिरा चौक, महाराणा प्रताप प्रतिमा से होती हुई वापस पुलिस परेड ग्राउंड पर आकर सम्पन्न हुई।