
*अखंड भारत संकल्प दिवस पर खंडवा नगर में निकाली भव्य वाहन यात्रा*
*वाहन यात्रा माता चौक से आरंभ हुई, और भवानी माता प्रांगण में समापन हुआ*
खण्डवा- बजरंग दल खंडवा नगर के तीनों प्रखंडों की वाहन यात्रा निकाली गई।
जिला संयोजक अजय जी मालवीया द्वारा बताया गया कि अखंड भारत संकल्प दिवस पर नगर के साथ साथ चारो ग्रामीण प्रखंडों में वाहन यात्रा या भारत माता की महाआरतीओ के आयोजन किये जा रहे है खंडवा नगर में यात्रा माता चौक से प्रारम्भ होकर इंद्रा चौक,केवलराम चौराहा,नगर निगम ,जलेबी चौक,होते हुए,भवानी माता प्रांगण में बौद्धिक के साथ समाप्त हुई इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आदित्य जी मेहता ने बताया कि हमारा देश जो महाभारत काल से जम्बु दीप कहलाता था वह धीरे-धीरे कैसे खंडित होता गया और इसके पीछे किन आकांताओं का षड्यंत्र था 83 लाख वर्गफुट जगह कैसे अब 32 लाख वर्गफुट ही रह गई है किस तरह हमारे भारत को षड्यंत्र के साथ धर्म के नाम पर विभाजित किया गया 14 अगस्त 1947 को हमे धर्म के आधार पर विभाजन किया गया,1400 ईस्वी से भारत देश का खंडन होता चला गया,हमारा देश कभी गुलाम हुआ ही नही था,हमारे देश पर शासन किया गया इस मौके पर सभी को भारत पुनः अखण्ड बनाने का संकल्प दिलाया गया..