ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

झाबुआ के केशव विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

झाबुआ। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी केशव विद्या पीठ, झाबुआ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फैंसी ड्रेस, मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी. के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में मंच पर आकर सभी का मन मोह लिया। वहीं, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कक्षा पहली से चौथी तक के 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। आंखों पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ने की इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम के दौरान “हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैया लाल की” जैसे नारों से पूरा विद्यालय परिसर कृष्णमय हो गया। करीब 30 बच्चे अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर मटकी तक पहुंचे और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

 

संस्था की प्राचार्या श्रीमती वंदना नायर ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के संचालन में शुभव राव, राजा बसोड़ एवं रेणुका चौहान का विशेष सहयोग रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!