ताज़ा ख़बरें

रोटरी क्लब व लायंस क्लब के तत्वावधान में परामर्श,उपचार व जांच व्यवस्था की गई

खास खबर

रोटरी क्लब व लायंस क्लब के तत्वावधान में परामर्श,उपचार व जांच व्यवस्था की गई

खण्डवा// अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी केंद्रीय युवा संगठन, स्थानीय संगठन खंडवा एवं युवा संगठन खंडवा द्वारा, रोटरी क्लब एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में, समाज के अनेक बंधुओं का परामर्श, उपचार एवं जांच की व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—

पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
– श्री योगेंद्र चांडक

स्थानीय समिति उपाध्यक्ष
श्री पीयूष जी दाढ़

राष्ट्रीय अध्यक्ष (केंद्रीय युवा संगठन) – शशांक बाहेती
कोषाध्यक्ष – सारांश दाढ़
अंशुल बजाज, कान्हा गुप्ता

जिलाध्यक्ष – श्री रितेश गुप्ता
संयोजक – श्री लोकेश झवर

महिला संगठन से –
श्री मति रीना गुप्ता, प्रेरणा चांडक, दिव्या गुप्ता, अंतिम करोड़ी, सुनीता माहेश्वरी, श्वेता दाढ़, अंकिता दाढ़, योगिता माहेश्वरी, सीमा गुप्ता
आशु चांडक

इसके अतिरिक्त समाज के वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!