
*जगतपूज्य सुधासागर जी के दर्शन के लिये निकले पैदल यात्रियों का खण्डवा में किया सम्मान*
खंडवा। आचार्य विद्यासागर जी के परम प्रभावी शिष्य निर्यापक मुनि श्री सुधासागर जी के दर्शन लाभ,चरण वन्दना एवम महाराष्ट्र आगमन के उद्देश्य को लेकर परमोदय तीर्थ,कवठेपिरान,सांगली महाराष्ट्र से पैदल यात्रा पर निकले गुरु भक्तों का एक जत्था आज दोपहर खण्डवा पहुँचा। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि दल में शामिल युवाओं ने नगर में चातुर्मासरत उपाध्याय श्री विश्रुतसागर जी एवम मुनि श्री निर्वेदसागर जी के दर्शन कर यात्रा की सफलता के लिये आशीर्वाद प्राप्त किया।
सकल दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति खण्डवा के अध्यक्ष विजय सेठी ने बताया कि दल में शामिल युवा साथी सांगली से अशोकनगर तक 1247 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे।दल के खण्डवा आगमन पर मुनि सेवा समिति द्वारा साधर्मी युवाओं को धर्म वस्त्र एवम माला पहना कर स्वागत किया।प्रभावना स्वरूप सभी को सहभोज कराकर पोरवाड़ जैन धर्मशाला में रात्रि विश्राम करवाया गया।
उपाध्याय श्री विश्रुतसागर जी ने यात्रा दल को आशीर्वाद और मंगलमय शुभकामना देते हुए कहा कि धर्म की प्रभावना और धर्म के प्रति निष्ठा,श्रद्धान को दृढ़ करने के लिये ऐसी यात्राएं अनुकरणीय हैं।मोबाइल,टी वी और कंप्यूटर के मकड़जाल में उलझे हुए समाज के बच्चों और युवा वर्ग को धर्म जागरण एवम धर्म मे रुचि उत्पन्न करने के लिए ऐसी यात्राओं में सहभागिता करना चाहिये।
यात्रा सहयोगी जय कुमार जैन(सांगली महाराष्ट्र)ने कहा कि म.प्र. की सीमा में प्रवेश करते ही हमारा जगह जगह स्वागत सत्कार और उचित सम्मान किया गया।हम सभी अभिभूत हैं और शाहपुर, बुरहानपुर,पंधाना,दयोदय तीर्थ बोरगांव खुर्द व खण्डवा की जैन समाज के आभारी हैं।इस अवसर पर खण्डवा के नगर गौरव बाल ब्र.अर्पित भैया,ब्र.पारस भैया,ब्र.अलका दीदी,खण्डवा समाज के कैलाश पहाडिया,वीरेंद्र जैन,पंकज छाबड़ा, सुनील जैन, मनीष पाटनी, दिलीप पहाड़िया,रोहन सेठी आदि समाजजन मौजूद थे।