
महापौर ने आजाद भवन नगर निगम प्रांगण में किया ध्वजारोहण।
प्रधानमंत्री श्री मोदी देश को एवं हम विकास के माध्यम से खंडवा को विकसित करने का लगातार प्रयास कर रहे है, ,,महापौर अमृता यादव,,
खंडवा।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आजाद भवन नगर निगम प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस की पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा महापौर अमृता अमर यादव द्वारा फहराया गया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 7:30 बजे खंडवा की प्रथम नागरिक महापौर अमृता अमर यादव द्वारा नगर निगम प्रांगण में ध्वजा रोहण किया गया। सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान हुआ। महापौर अमृता अमर यादव परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा आयुक्त प्रियंका राजावत द्वारा इस अवसर पर शांति के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे उड़ाए गए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की शानदार प्रस्तुति दी तत्पश्चात महापौर अमृता यादव ने उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
स्वतंत्रता दिवस का यह पावन अवसर देश प्रेम और देश भक्ति का अटूट बंधन है। हमारे देश की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा सदैव हमारे मन मस्तिष्क में बना रहे। बड़ी कुर्बानी के बाद हमें यह आजादी प्राप्त हुई थी इसका स्मरण ही हमारी देशभक्ति का प्रतीक है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के माध्यम से आम जनसंदेश देश वासियों को दिया है। एक अच्छी सोच के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी देश को विकसित करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में हम भी खंडवा के विकास में कोई कमी नहीं रख रहे हैं लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं करोडो रुपए की नई पाइपलाइन, सीवरेज योजना, प्रमुख सड़कों के निर्माण एवं निगम कार्यालय का नया भवन हमारी प्राथमिकता में है शीघ्र ही विकास के ये कार्य कार्य पूर्ण होंगे जिससे हमारा शहर भी विकसित होगा। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा और आयुक्त प्रियंका राजावत ने भी उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत में नगर निगम प्रशासन में अलग-अलग विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र महापौर द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ काले, गौरव खरे द्वारा किया गया आभार सचिन सिटोले द्वारा माना गया। कार्यक्रम में पार्षद गण एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।