
मंत्री श्री शाह ने स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों को बधाई व शुभकामनाएं दीं
—
खण्डवा//प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री कुंवर डॉ. विजय शाह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है तथा पिछले 11 वर्षों में देश का गौरव बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में तेजी से वैभवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। मंत्री श्री शाह ने सभी से देश व प्रदेश के विकास में भागीदार बनने की अपील की।