
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन
बाँदा, जनपद के मुकुल माधव फाउंडेशन के सहयोग से बायफ द्वारा पुनिया मैरिज हॉल, बाँदा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में हमीरपुर, बाँदा और चित्रकूट जिलों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी उद्यमिता व कला का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर फेनोलेक्स के एरिया मैनेजर श्री अभिषेक जी, बायफ से वी. के. मिश्रा, सी. के. गुप्ता, पूजा जी, ज्ञान सिंह जी, और RSETI से मास्टर ट्रेनर श्रीमती मंजू जी सहित तीनों जिलों के फील्ड कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं ने गीत और नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे आयोजन में उल्लास और ऊर्जा का संचार हुआ। इसके अलावा, गुड़ उत्पादन, गोबर के दीये, मिठाई के डिब्बे जैसी वस्तुओं के स्टॉल लगाकर महिलाओं ने अपनी उद्यमिता का प्रदर्शन किया।
इस दौरान, श्रीमती मंजू जी ने RSETI द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी, जिससे महिलाओं को स्वरोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई।
यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।