
02 साल से लापता नाबालिक बालिका को थाना नर्मदानगर पुलिस द्वारा किया बरामद । दिनाँक 01/07/2023 को सूचनाकर्ता निवासी नंदाना ने थाना नर्मदानगर में सूचना की थी कि उसकी नाबालिग लडकी उम्र 17 साल 04 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नर्मदानगर पर अपराध क्रमांक 192/23 धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिक अपहर्ताओं एवं गुमशुदा बच्चे बच्चियों की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज राय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री राजेश रघुवंशी व एसडीओपी मुंदी श्री मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया था उक्त टीम द्वारा कार्रवायी करते हुए पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री राजेश रघुवंशी व उप पुलिस अधीक्षक मूंदी श्री मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया था,उक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनाँक 14.08.2025 को नाबालिग अपहर्ता को ग्राम सिया जिला देवास से दस्तयाब किया गया है ।
सराहनीय भूमिका – उनि सरोज मुवेल, स.उ.नि.महेश श्रीवास्तव, आरक्षक 277 नेपाल कनेल , महिला आरक्षक 631 रीना मंडलोई की सराहनीय भूमिका रही।