ताज़ा ख़बरें

भारत अखंड हो यह हमारा प्रतिदिन का संकल्प हो – दिलीप जी सपकाले।

सत्ता लोलुपता भारत के विभाजन का कारण बनी।

भारत अखंड हो यह हमारा प्रतिदिन का संकल्प हो – दिलीप जी सपकाले।

सत्ता लोलुपता भारत के विभाजन का कारण बनी।

विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर निकली मोन रैली, आयोजित हुआ कार्यक्रम।

खंडवा। हिंदू, सिक्खों का नरसंहार हमें भारत के विभाजन की याद दिलाता ही रहेगा । विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गुरुवार को मौन रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन ने भाग लिया यह रैली घंटाघर से गुरुनानक धर्मशाला पहुंची, जहां हुई सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता दिलीप सपकाले ने कहा कि अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति ने कुछ लोगों के मन में इतनी अधिक सत्ता लोलुपता जाग्रत कर दी कि वह स्वयं देश के मुखिया बनने के लिए इसके टुकड़े करने को भी तैयार हो गए और ऐसे ही लोगों के कारण भारत और पाकिस्तान दो देश के रूप में हमारा भारत बंट गया । इतना ही नहीं भारत के विभाजन में हिंदू और सिख बंधुओ ने जो नरसंहार सहा और देखा है वह हमेशा भारत को पुन: अखंड करने की प्रेरणा देता रहेगा । आज का दिन देश के विभाजन और उसकी त्रासदी के शिकार लोगों के दर्द को याद कर संवेदना व्यक्त करने का दिन है। इस दिन भारत देश को टुकड़ों में बाँटकर माँ भारती के स्वाभिमान को चोट पहुँचाई गई । विभाजन के कारण हिंसा, शोषण और अत्याचार हुए,
और करोड़ों लोगों ने विस्थापन झेला । देश विभाजन के इस इतिहास और दर्द को कभी भुला नहीं सकेगा ।
गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष जोगिंदर सिंघ कुकरेजा ने कहा कि विभाजन के समय की विभीषिका के बारे में सुनना इतना भयावह है तो जिन्होंने सहा होगा वो कितना भयावह होगा । समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव, सिंधी समाज के मोहन दीवान ने भी संबोधित किया । सभा के अंत में इस विभीषिका में बलिदान हुए समस्त हुतात्माओं को श्रद्धांजली अर्पित की गई । कार्यक्रम में ज्ञानी जसवीर सिंघ राणा, रणबीर सिंघ चावला, गुरमीत सिंघ उबेजा, सुरजीत सिंघ राजपाल, गुरभेज होरा, स्वर्णजीत सिंघ चड्डा, दलजीत सवन्नी, हर घर तिरंगा अभियान प्रभारी अमर यादव,आशीष चटकेले, अनूप पटेल, चंदू वाधवा, सोनू लालवानी, साधु लखानी, विशाल बसंतानी, अनिल आरतानी, जयपाल लालवानी, सेवादास पटेल, देवेंद्र वर्मा, प्रवक्ता सुनील जैन, दिनेश पालीवाल, धमेंद्र बजाज, प्रदीप यादव, रोहित मेहता, स्नेहा पराशर, अनिल वर्मा, मंगल यादव, कपिल अंजने सहित अनेक गणमान्य सम्मिलित रहे। वंदे मातरम गीत का वचन रोहित मिश्रा ने किया।संचालन सागर आरतानी व आभार विंटी राजपाल ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!