छत्तीसगढ़महासमुंदशिक्षा

LRC बरेकेल खुर्द (पिथौरा) में समर्थ संस्था द्वारा प्रारंभिक बचपन शिक्षा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण

LRC बरेकेल खुर्द (पिथौरा) में समर्थ संस्था द्वारा प्रारंभिक बचपन शिक्षा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण

LRC बरेकेल खुर्द (पिथौरा) में समर्थ संस्था द्वारा प्रारंभिक बचपन शिक्षा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण

तिलक राम पटेल (त्रिलोक न्यूज़ )

 

पिथौरा ।लर्निंग एंड माइग्रेशन प्रोग्राम (लैंप) के अंतर्गत समर्थ संस्था ने महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ और जिला कार्यक्रम विभाग महासमुन्द और एकीकृत परियोजना विभाग पिथौरा के सहयोग से परिवर्तनकारी दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 21 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया गया। पिथौरा ब्लॉक के 4 गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस समृद्ध अनुभव के लिए सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रारंभिक बचपन शिक्षा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 3 से 6 वर्ष के बच्चो के लिए शिक्षा में कार्यकर्ताओं का कौशल को बढ़ाने का केंद्रित था। व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने सीखने की कमियों को दूर करने और बच्चो के लिए ग्रेड उपयुक्त प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी बच्चो के लिए स्टोरी टैलिंग बनाया गया एवं सभी कार्यकर्ता द्वारा स्टोरी टेलिंग के लिए छोटे छोटे कहानी वाले पुस्तक बनाया।

बचपन कि अनोखी यादें साझा करने वाली गतिविधि किया गया। 3-6 वर्ष के बच्चो की विशेषताएं क्या होती है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका,गुण क्या होती बताया गया। भाषा विकास पर प्रारंभिक बचपन की शिक्षा को बताया गया। कहानी का महत्त्व को बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने स्टोरी पपेट बनाया गया। आँगनवाडी कार्यकर्ताओं को पपेट शो के बारे में बताया गया एवं उनसे बच्चों को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। पपेट शो को कैसे बनाया जाए उसके बारे में बताया गया। आँगनबाडी केन्द्र में पपेट शो एवं स्टोरी टेलिंग से होने वाले लाभ को बताया गया। पपेट शो बना कर उसकी प्रस्तुति दी गई। प्रशिक्षण में उपस्थित कार्यकर्ता पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरेकेल खुर्द के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 के कार्यकर्ता श्रीमती अंजनी यादव और केंद्र क्रमांक 2 के कार्यकर्ता श्रीमती अक्षय कुमारी ठाकुर, ग्राम पंचायत अरंड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती देवकुमारी ध्रुव, ग्राम पंचायत ठाकुरदिया खुर्द के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सखीबाई, ग्राम खपराखोल के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संगम बरिहा शामिल रहे। समर्थ संस्था से श्री मुकेश कुमार मधुकर और रमा जांगडे ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ECCE पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। लैंप प्रोग्राम के समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था से पिथौरा ब्लॉक के समुदाय संचालक मिलन मिरी ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।

विज्ञापन एवं समाचार के लिए मो. 6260433270 पर सम्पर्क करे

महासमुंद से खास रिपोट तिलक राम पटेल देखे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!