देश मे बढती पेट्रोल की कीमत से इलेक्ट्रिक तथा सीएनजी चलित वाहनो की मांग बढ़ने लगी है। सरकार भी पेट्रोल डीजल की जगह पर इसका विकल्प तलाश रही है। बजाज ऑटोमोबाइल कंपनी ने पहली बार सीएनजी चलित बाइक लॉच की है। शुक्रवार को पिंपरी चिंचवड़ मे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बाइक को लॉच किया। बजाज कंपनी का मानना है कि सीएनजी चलित बाइक-टू व्हीलर दुनिया की पहली बाइक है। इसके बाजार मे आने के बाद बाइक चार्ल्स को पैट्रोल की बढती हुई कीमत से राहत मिल सकती है।बजाज ऑटोमोबाइल कंपनी ने पैट्रोल की बढती कीमत के विकल्प के तौर पर इसे लॉच किया है। जल्द ही इस बाइक की मांग भी बढने लगेगी।
2,537 Less than a minute










