
स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर व एसपी ने नागरिकों को शुभकामनाएं दीं
—
खण्डवा//कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जिले के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व भारत माता को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों के पुण्य स्मरण का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने इस अवसर पर जिले के नागरिकों से वर्षा के पानी की हर बूंद बचाने के लिए अपने घरों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की अपील भी की है।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने भी जिले के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने युवा पीढ़ी का आहवान किया कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के लिए “राष्ट्र प्रथम” के भाव के साथ अपने कर्त्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें।