ताज़ा ख़बरें

जिला जेल परिसर में स्वास्थ्य शिविर संपन्न

खास खबर

जिला जेल परिसर में स्वास्थ्य शिविर संपन्न
खंडवा 28 जुलाई, 2025 –
 जिला जेल परिसर खंडवा में सोमवार को विश्व हैपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जन जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. नितिन कपूर ने सभी कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें हैपेटाइटिस बी, सी, एच.आई.वी. तपैदिक एवं मौसमी बीमारियों से बचाव निदान एवं उपचार से संबंधित जानकारी दी। जिला चिकित्सालय से उपस्थित टीम ने हैपेटाइटिस बी, हैपेटाइटिस सी, एच.आई.वी. एड्स, तपैदिक विषय पर काउंसलिंग कर सभी कैदियों का रक्त नमूना लेकर एच.आई.वी., हैपेटाइटिस बी, व सी, तथा सिफलिस की जांच की।
जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ के सहयोग से 26 कैदियों का स्पूटम कलेक्शन किया गया एवं रेडियो ग्राफर सुमित साहू द्वारा हैंड होल्ड एक्स-रे मशीन से उनकी जांच की गई। जिला जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी, सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. रुपेश चौधरी से समन्वय करते हुए शिविर का सफल संचालन हुआ। इसी क्रम में श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में भी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस बीमारी से होने वाली हानियां तथा लिवर से जुड़े इंफेक्शन के बारे में जागरूक कर “चलो इसे तोड़ दें” थीम पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉ. रंजीत बडोले, डॉ. विशाल श्रीवास्तव, डॉ. पडमीरा फर्नांडिस, नर्सिंग ऑफिसर वर्षा, नमिता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!