
नाग मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु जिलेभर में नागपंचमी पर्व श्रद्धा से मनाया।
गादियों से निकली छड़ियों का हुआ पूजन। मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने श्रीफल चढ़ाए।
खंडवा।। जिलेभर में श्रावण शुक्ल की पंचमी को नागपंचमी पर्व श्रद्धा से मनाया गया। नाग पंचमी पर नाग मंदिरों और शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी, यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। वहीं नगर के प्रमुख मंदिरों से छड़ी भी निकाली गई। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि शहर के प्रमुख रामेश्वर कुंड स्थित नाग मंदिर, पं. दीनदायलपुरम स्थित भीलट देव मंदिर, कुंडलेश्वर वार्ड स्थित भीलटदेव मंदिर, ब्राहमणपुरी स्थित श्री भीलटदेव नाग मंदिर, हाटकेश्वर वार्ड स्थित श्री मुकंदराम महाराज नाग मंदिर सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। इसी तरह शहर के आस पास स्थित प्राचीन मंदिरों में भी भक्तों ने पहुंचकर दर्शनों का लाभ लिया। रूस्तमपुर स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, देवझिरी, नागचून तालाब में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की। नगर सहित ग्रामीण अंचल में नाग पंचमी पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं शहर के प्रमुख नाग मंदिरों से नाग मंदिरों से नाग बाबा की छड़ी धुमधाम से निकाली गई। जिसे स्नान पूजन के बाद वापस मंदिर ले जाकर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। हाटकेश्वर वार्ड मुकुंदराम महाराज की शेषनाग मंदिर में प्रात: पूजन के साथ भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। साथ ही पानी दफ्तर गली नाग मंदिर से भी सुबह 10 बजे मंदिर से श्री नागबाबा की छड़ी निकली जो शिवाजी चौक, खडकपुरा, मेन हिंदी स्कूल के सामने, खारी बावडी, राठौर मोहल्ला तथा इमलीपुरा होते हुए रामेश्वर क्षेत्र स्थित आम्रकुंज स्थित नाग मंदिर में स्नान, पूजा अर्चना और आरती के बाद छड़ी वापस मंदिर पहुंची। यहां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। रामेश्वर मंदिर पहुंचे जहां भीलट देव का अभिषेक कर छड़ियों का पूजन कर स्नान करवाकर वापस अपनी गादी पर पहुंचे। रास्ते में श्रद्धालुओं को छड़ियों से आशीर्वाद प्रदान किया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि रामेश्वर स्थित आम्रकुंज नाग मंदिर में सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे। शाम तक यहां लोगों को दर्शनों के लिए लंबी कतार में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। वहीं पूरे क्षेत्र में मेले जैसा माहौल रहा। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा हजारों नारियल चढ़ाए गए तथा सुख शांति की कामना की गई। दीनदयालपुरम कॉलोनी स्थित नागलवाड़ी भीलटदेव मंदिर पर भी नाग पंचमी उत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इसी प्रकार कुंडलेश्वर वार्ड स्थित भीलटदेव मंदिर में भी सुबह से ही दर्शन पूजन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही । भीलट देव गादी समिति पर नाग पंचमी का त्योहार बहुत धूम धाम से मनाया खंडवा के संजय नगर दादाजी वार्ड मोहन कटारे (कालू बाबा) के यहा नांगल वाड़ी के भीलट बाबा की गादी पर श्रद्धालुओं ने पूजन किया पुजारी मोहन कटारे कालू बाबा ने बताया आज नाग पंचमी के दिन नाग देवता का अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया और नागपंचमी का त्योहार मनाया और सभी भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया और इसके बाद महा प्रसादी का वितरण हुआ देवी लाल कटारे , प्रवेश नरेडी , प्रतिक नरेडी, कन्हैया मंडलोई,राहुल राठौर, रवि बावने, दीपु , कन्हैया कटारे, कमलेश गुप्ता, शर्मा जी, दिलीप नरेडी, सचित राठी प्रणय बजाज, राकेश जगताप, सतीश जगताप, लोकेश बजाज, राकेश कटारे, कपिल वर्मा, आलोक भाई, शंकर पंसारे, शांतिलाल के सानिया, सचिन राजपूत, मुकेश कटारे, सेवादास पटेल, आशीष चटकले , सचिन जगताप जतिन मंडलोई ,गणपति आदि सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे।