ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

संदीपनी विद्यालय नरिया में पीएम जनमन योजना के तहत 50 50 सीटों वाले छात्रावासों का वर्चुअल भूमि पूजन संपन्न डिंडोरी 29 जुलाई 2025

सांदीपनी विद्यालय नरिया में पीएम जनमन योजना के तहत 50 50 सीटों वाले छात्रावासों का वर्चुअल भूमि पूजन संपन्न डिंडोरी 29 जुलाई 2025

सांदीपनि विद्यालय नरिया में पीएम जनमन योजना के तहत 50-50 सीटों वाले छात्रावासों का वर्चुअल भूमि पूजन संपन्न
डिंडौरी : 29 जुलाई, 2025
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सांदीपनि विद्यालय, नरिया में 50-50 सीटों वाले बालक एवं बालिका छात्रावास के निर्माण हेतु वर्चुअल भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से केंद्रीय शिक्षा डॉ सुकांता मजूमदार एवं केंद्रीय शिक्षा श्री जयंत चौधरी सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे एवं अन्य राज्य मंत्रीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत वर्चुअल सांदीपनि विद्यालय नरिया में आज मंगलवार को प्रातः 09ः45 बजे की गई। मंच संचालन श्रीमती ज्योति परस्ते, श्रीमती निधि पवैया ने किया। कार्यक्रम के शुभांरभ में श्री चमरू सिंह नेताम एंव स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ कलेक्टर ने सरस्वती माता के छाया चित्र पर फूल एवं मार्ल्यापण कर पूजा-अर्चना की।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं विद्यालयीन परिवार सांदीपनि विद्यालय नरिया द्वारा सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया गया। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
श्री चमरू सिंह नेताम ने अतिथि एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम राइज विद्यालय शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है जो गरीब से गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा में बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है इसी के साथ विद्यालय के गुरू की महत्ता पर भी जोर दिया कि शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता होता है जो बच्चों का भविष्य का निर्माण करता है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा श्री चमरू सिंह नेताम, कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री राजेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्री अनुराग गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती रामकिशोरी ठाकुर, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जन जाति मोर्चा श्री महेश धूमकेती, श्री परसराम नागेश, पार्षद श्री भागीरथ उरैती, श्री मोहन नरवरिया, श्रीमती दयावती मरावी, श्री सुरेंद्र मेहदेले, जिला परियोजना समन्वयक श्री आर के मिश्रा, श्री पारस सिंह, प्राचार्य श्री बंशबहोर द्विवेदी, बी आर सी श्री अरुण चौबे, संकुल प्राचार्य शाहपुर श्री शहीद खान, विनोद मिश्रा, श्री यू के त्रिपाठी, श्री प्रवीण सोनकिया सहित पालक गण एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!