
स.शि.म.कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में नागपंचमी पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

खण्डवा//नागपंचमी के अवसर पर मंगलवार को हर वर्ष की तरह सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में कुश्ती दिवस मनाया गया।गौरतलब है कि कुश्ती को लेकर सुबह से ही छात्र व छात्राओं में उत्साह देखा गया विद्यालय की अंकिता खेड़े ने बताया कि इस उत्साह को देखते हुए विद्यालय में छात्र पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें छात्र पहलवानो ने धोबी पछाड़ दाव दिखाकर अपने प्रतिद्वंदियो को चारों कोने चित्त कर दिया इसी तरह छात्रा पहलवानों की भी कुश्ती आयोजित हुई जिसमें छात्रा पहलवानों ने भी अपनी प्रतिद्वंद्वीयो को अपना दम्भ दिखाकर परास्त किया।कुश्ती के आयोजन में रेफरी की भूमिका में रितेश पाटिल रहे इस अवसर पर विद्यालय परिवार मौजूद रहा।











