
*श्री तिलभांडेश्वर मंदिर में श्रावण के तीसरे सोमवार पर आकर्षक श्रृंगार*
खण्डवा//
खंडवा के रामगंज में स्थित श्री तिलभांडेश्वर महादेव का मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र और अत्यंत पौराणिक महत्व वाला है। मंदिर में विराजमान शिवलिंग भी बड़ा चमत्कारी है,मान्यता है कि यह शिवलिंग हर साल तिल के आकार में बढ़ता है।समाजसेवी कमल नागपाल ने बताया कि भोले बाबा के दर्शन करने के लिए आस-पास के क्षेत्रो से यहां दर्शनार्थी आते हैं, लेकिन श्रावण माह में भोलेनाथ की आराधना एवं पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व होता है।इसलिए यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं। श्रावण के तीसरे सोमवार यहां दिन भर मातृशक्ति सहित भक्तगण दर्शन के लिए आते रहे।इस अवसर पर मंदिर में किया गया विशेष श्रृंगार आकर्षण का केंद्र बना रहा।संध्या की महाआरती में बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी,व्यवसाई और मातृशक्ति शामिल हुए।इस अवसर पर उपवास का ध्यान रखते हुए उपवासी साबूदाने की खिचड़ी की प्रसादी वितरित की गई।