
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक सम्पन्न
डिंडौरी : 28 जुलाई, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए एवं योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक सही समय पर पहुंचे। उन्होंने अवैध परिवहन की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु स्थापित चेक पोस्ट की प्रभावशीलता की समीक्षा की गई और निगरानी मजबूत करने के निर्देश दिए। खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही की जानकारी ली। डुप्लिकेट और समय पर ई-केवाईसी से संबंधित प्रगति पर विभागीय समीक्षा की। पेंशनए समग्र रजिस्ट्रेशनए बीज.खाद वितरण जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। और राजस्व एवं वन अधिकार पत्रकों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी एवं अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले विद्यालय, शाला में छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता के साथ प्रवेश दिलाने में विशेष ध्यान दें। जिससे जिले का कोई भी छात्र वंचित न रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले के विद्यालय, शालाओं की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी को पुराने विद्यालय से नवीन भवन में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाकर संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ एसडीओ पीडब्लूडी, सीएम हेल्पलाइन के पोटर्ल में समस्या का जवाब न देना एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण में लापरवाही करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार परिवहन अधिकारी डिंडौरी को सीएम हेल्पलाइन का भ्रमित जवाब देने एवं लापरवाही करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के नोडल डिप्टी कलेक्टर डिंडौरी को सर्वविभागीय समन्वय के साथ सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को हल कराने हेतु विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। ताकि समयसीमा के अंदर सीएम हेल्प लाइन का निराकरण किया जा सके।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सर्वशिक्षा अभियान, जिला शिक्षा अधिकारी को छात्र-छात्राओं को समय सीमा के अन्दर छात्रवृत्ति वितरण करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ एसडीएम, तहसीलदार, को वनअधिकार के पट्टे एवं राजस्व प्रकरण को समय-सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समस्त सीईओ, एसडीएम, को अपने-अपने क्षेत्रअधिकार के अंतर्गत सर्पदंश से बचाव हेतु सावधानियों को बेनर, दीवार लेखन, मुनादी एवं डॉक्टर, स्वास्थय कार्यकर्ता, स्वास्थय केंद्र का मोबाइल नंबर सहित गांव-गांव प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि किसी व्यक्ति को सांप के काटने से संबंधित डॉक्टर से मोबाइल पर बात कर सकेगें जिससे झाड़-फूक से लोगो का रूझान खत्म होगा।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समाचार पत्र में प्रकाशित ग्राम खुरपार शाला भवन विकासखंड डिंडौरी की स्थिति बहुत खराब है जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए शिक्षा अधिकारी श्री राघवेन्द्र मिश्रा को निरिक्षण कर तुरंत स्कूल के छात्रों की दूसरे भवन में संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ जिले की समस्त शालाएं जर्जर, छत से पानी टपकना, खराब भवनों की सूची तैयार कर उन्हें गिराया जाए और जो बनने योग्य है उनका बजट तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी के निगरानी में मरम्मत किया जाये ताकि छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकें।
कलेक्टर ने समस्त तहसीलदारों को फार्मर रजिस्ट्री के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार राजस्व वसूली हेतु एसडीएम तहसीलदार को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि राजस्व वसूली पूर्ण हो सके। इसी के साथ
जिले के तहसीलदार, एसडीएम को आपदा राहत राशि उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र-शीघ्र अपने- अपने अधिकार क्षेत्र में प्रकरण तैयार कर कोषालय के माध्यम से ग्रसित परिवार को राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि पात्र हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। इसमे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी, अधिकारी पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्रामीण मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित कार्यो की समीक्षा लेते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित भुगतान को मनरेगा से भुगतान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले के सभी मुख्य मार्गों पर लगातार समय-समय पर परिवहन चैक करने को कहा और अवैध रूप से शराब और मादक पदार्थों के विक्रय केन्द्रों पर लगातार छापामार कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर परिषद सीएमओ डिंडौरी, शहपुरा को नगर में समग्र आईडी ईकेवायसी एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समस्त जनपद पंचायत सीईओ को सीएम हेल्पलाइन तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। जिन अधिकारियों की सीएम हेल्पलाइन समय सीमा में निराकरण नहीं होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान एसडीएम श्री एश्वर्य वर्मा शहपुरा, सुश्री भारती मेरावी डिंडौरी, श्री रामबाबू देवांगन एसडीएम बजाग, डिप्टी कलेक्टर श्री वैद्यनाथ वासनिक, डीएसपी पुलिस सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।