ताज़ा ख़बरें

ओंकारेश्वर की “ई-आराधना” सुविधा से दर्शन-पूजन करना हुआ आसान

सोमवार को शीघ्रदर्शन हेतु 4061 ऑनलाइन टिकिट बुकिंग से 12.18 लाख रू. की आय

ओंकारेश्वर की “ई-आराधना” सुविधा से दर्शन-पूजन करना हुआ आसान
——
सोमवार को शीघ्रदर्शन हेतु 4061 ऑनलाइन टिकिट बुकिंग से 12.18 लाख रू. की आय
खंडवा 29 जुलाई, 2025 –
 कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की व्यवस्थाओं में लगातार सुधार आ रहा है। “ई-आराधना” और “शीघ्र दर्शन” की ऑनलाइन सुविधा से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली है और मंदिर प्रबंधन की आय में भी लगातार वृद्धि हुई है। एसडीएम पुनासा श्री शिवम प्रजापति ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा वेबसाइट के माध्यम से जलाभिषेक, पार्थेश्वर पूजन, कालसर्प दोष पूजा, महामृत्युंजय जाप और विश्रामालय में रुकने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलने से श्रद्धालुओं को अब कोई परेशानी नहीं होती है। श्रद्धालुगण अब अपने घर बैठे ही ई-आराधना के माध्यम से वर्चुअली पूजन में शामिल हो सकते हैं।
श्रद्धालु अब कहीं से भी ओंकारेश्वर मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट  shriomkareshwar.org के माध्यम से ऑनलाइन पूजा व शीघ्र दर्शन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। श्रृद्धालुओं को वेबसाइट पर जाकर पूजन के लिए तिथि व समय बुक करना होगा। बुक किये गये निर्धारित समय पर भक्तगण वीडियो लिंक के माध्यम से पूजन व अभिषेक में घर बैठे शामिल हो सकते हैं।
एसडीएम पुनासा श्री शिवम प्रजापति ने बताया कि श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शीघ्र दर्शन के लिए 300 रुपए प्रति टिकट के मान से कुल 4061 ऑनलाइन टिकट की बुकिंग से 12.18 लाख रुपए की आय मंदिर प्रबंधन को हुई है। इसके अलावा सोमवार को जलाभिषेक की 8, पंचामृत पूजन की 1, विश्रामालय की बुकिंग कुल 3, श्री सोमवार सवारी 1,  ई-जलाभिषेक की 1 और ई-पंचामृत पूजन की 1 बुकिंग हुई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!