ताज़ा ख़बरें

तीन दिवसीय श्री तुलसी पुण्यतिथि उत्सव प्रारंभ

खास खबर

तीन दिवसीय श्री तुलसी पुण्यतिथि उत्सव प्रारंभ
▪️सीताहरण, माता सबरी, लवकुश कांड के चित्रण से राममय हो गया पूरा सभागृह
▪️तबले की संगत पर भजनों में जागृत हुआ रामयुग
▪️मर्यादा पुरुषोत्तम और बाली वध पर तर्कपूर्ण संवाद हुए ।

खण्डवा//

श्री तुलसी पुण्यतिथि उत्सव समिति के तत्वावधान में गौरवशाली 101 वाँ वर्ष 29 से 31 जुलाई तक मनाया जा रहा है । समिति अध्यक्ष आशीष चटकेले एवं सचिव भावेश बिल्लौरे ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव का शुभारंभ प्रातः 9 बजे स्थानीय तुलसी उद्यान सराफा में स्थित बाबा तुलसीदास की प्रतिमा के स्नान, पूजन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ कार्यक्रम में खंडवा विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे ने प्रतिमा स्थल पर सीढ़ी एवं रेलिंग के साथ ही लाइटिंग करवाने की घोषणा की । 10 बजे से माणिक्य स्मारक वाचनालय में रामचरित मानस पर आधारित विषयों के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है । जिनमें बालक बालिका तीन वर्गों में धारा प्रवाह छंद पठन, लघुकथा, विविध वेशभूषा, भजन गायन, अभिनय, एकांकी, नाटक, चित्रकला, निबंध, सामान्य ज्ञान, तात्कालिक भाषण, भाषण, वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिताओं में संयोजक एवं निर्णायक के रूप में मनोज लाड़, राधेश्याम चौहान, चेतना शर्मा, शालिनी चंदेल, पुष्पा खेड़े, डॉ प्रशांत डोंगरे, गोविंद शर्मा, राजश्री शर्मा, मनोज जोशी, सुनील सकारगाये, आलोक खेड़ेकर, तनुजा शाह, प्रज्ञा अग्रवाल, जितेंद्र उपाध्याय, अंजुला बैरागी, दीपक चाकरे, भूपेन्द्र मौर्य, कविता विश्वकर्मा , जयश्री तिवारी, हिमांशु दुबे, राजदीप तोमर, सत्येंद्र सोहनी, नागेश वालंजकर, सीमा भावसार, कैलाश पटेल उपस्थित रहे ।
शुभारंभ कार्यक्रम में समिति महामंत्री दिनेश पालीवाल, हरीश कोटवाले, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान, डीईओ पी. एस. सोलंकी, सुनील जैन, संजय दुबे,नारायण बाहेती , अनिल बाहेती, रितेश चौहान, मंगलेश शर्मा, सतीश जैन, श्याम सोनी, प्रेमांशु जैन, मनोज मंडलोई, मनोज सोनी, मंगलेश तोमर, जगदीशचंद्र चौरे, भावना बिल्लौरे, सरिता महोदय, पं. अंबिकेश शर्मा, प्रदीप कानूगो, अजय मालाकार, संदीप जोशी, दीपू राठौर, बंटी पालीवाल, अजय तिवारी, देवेंद्र जोशी, सहित बड़ी संख्या में नगरजन उपस्थित रहे । 30 जुलाई को नाटक, एकांकी एवं101 विविध वेषभूषा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे । पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम 31 जुलाई को होगा ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!