ताज़ा ख़बरें

*मनीष कुमार मलानी बने राष्ट्रीय महामंत्री , राष्ट्रीय बैठक में मिला नवीन दायित्व*

खास खबर

*मनीष कुमार मलानी बने राष्ट्रीय महामंत्री , राष्ट्रीय बैठक में मिला नवीन दायित्व*

*खंडवा के सिन्धी समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी शुभकामनाएं*

खंडवा।भारतीय सिन्धू सभा की मुम्बई में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा खण्डवा के सक्रिय युवा मनीष कुमार मलानी को युवा शाखा में राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व प्रदान किया गया।
सिन्धी समाज एवं भारतीय सिन्धू सभा खंडवा के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घोषणा मुंबई में विगत दिवस की गई।उल्लेखनीय है कि मनीष मलानी पूर्व से भारतीय सिन्धू सभा युवा शाखा में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी के दायित्व का निर्वहन उत्कृष्ट रूप से कर रहे थे और साथ ही अन्य सेवा कार्यों जैसे गौसेवा, युवाओं के लिए रोजगार एवं साहित्य सेवा, सिन्धी भाषा के लिए सेमिनार, बाल संस्कार सत्संग शाला एवं लठबाजी प्रशिक्षण और अन्य सामाजिक धार्मिक गतिविधियों में बाल्यकाल से सक्रिय रहे हैं। उनकी कार्यशैली को देखते हुए संगठन में यह नवीन जिम्मेदारी दी गई है।
इस उपलब्धि पर भारतीय सिन्धू सभा खंडवा के संरक्षक गेहीराम जी सीतलानी,अध्यक्ष घनश्याम वाधवा, महामंत्री महेश चंदवानी , उपाध्यक्ष किशोर लालवानी, युवा शाखा अध्यक्ष पवन डेंबरा, महामंत्री अमित हिंदुजा , उपाध्यक्ष रवि आसवानी,युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमित वैढानी,जैकी रेवतानी,विक्रम सहजवानी,नरेश लालवानी, प्रवक्ता कमल नागपाल एवं अन्य अनेक समाज जन ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतू शुभकामनाएं दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!