ताज़ा ख़बरें

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

खास खबर

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
खंडवा 29 जुलाई, 2025 –
 कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बनाये गए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देश दिए कि विकासखंड स्तर पर बनाए गए नियंत्रण कक्षों के संपर्क में रहें। कोई भी महत्वपूर्ण सूचना आने पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान तथा श्री एस. आर. सोलंकी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने अपर कलेक्टर श्री चौहान को निर्देश दिए कि नर्मदा नदी एवं अन्य नदियों में बढ़ते जलस्तर की मॉनिटरिंग करते रहें तथा नदी तट पर स्थित निचले इलाकों के गांवों में मुनादी कराकर कोटवारों के माध्यम से बढ़ते जलस्तर से होने वाले खतरों के प्रति ग्रामीणों को सचेत करते रहें। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में निचले इलाकों में रह रहे ग्रामीणों को ऊपरी क्षेत्र में शिफ्ट करने की व्यवस्था भी की जाए।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!