
वन विभाग समनापुर की टीम द्वारा ग्रामीण की शिकायत करने पर पकड़े गए दो आरोपियों की कल द्वितीय अपर सत्र न्यायालय डिंडोरी द्वारा जमानत मंजूर कर ली गई है जिन पर आरोप था कि उन्होंने बंदरों को पकड़कर उन्हें बेहोश किया एवं शिकार करने की कोशिश की थी l जो की समनापुर वन विभाग द्वारा शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया था । इस केस में आवेदक की ओर से अधिवक्ता श्री भूपेंद्र यादव थे ।