
ओ.आर.एस. सप्ताह के तहत जिला अस्पताल में कार्यक्रम संपन्न
खंडवा 29 जुलाई, 2025 – ओ.आर.एस. सप्ताह 25 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा के शिशु रोग विभाग में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गरिमा अग्रवाल द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम में डायरिया से होने वाले डिहाइड्रेशन को रोकने हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक के महत्व के बारे में बताया गया। सिविल सर्जन डॉ. अनिरूद्ध कौशल ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों के अभिभावकों एवं परिजनों को जिंक की उपयोगिता तथा ओ.आर.एस. घोल तैयार करने की विधि समझाई गई और डायरिया के समय इनके समुचित उपयोग के बारे में बताया गया। इस अवसर पर डॉ. अनिल मोरी सहायक प्राध्यापक डॉ. खोज़िमा एवं डॉ. गायत्री जोराम, सीनियर रेज़िडेंट्स मौजूद थे।