
कटनी: संवाददाता
सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी रेलवे स्टेशन रोड पर चौराहे से लेकर संकट टॉकीज तक आए दिन जाम की गंभीर स्थिति बनती जा रही है। इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव तो है ही, लेकिन असली वजह है सड़क पर खड़े ओवरलोड वाहन और दुकानों के सामने अव्यवस्थित तरीके से खड़े दोपहिया वाहन।
स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि जाम की स्थिति अब रोजमर्रा की समस्या बन चुकी है। ना तो ट्रैफिक पुलिस की नियमित उपस्थिति रहती है और ना ही अतिक्रमण पर कोई ठोस कार्यवाही होती है।
दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए वाहन और सड़क किनारे खड़े भारी वाहन न सिर्फ ट्रैफिक को बाधित करते हैं, बल्कि हादसों को भी न्योता देते हैं।
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से इस दिशा में सख्त कदम उठाने की मांग की है। यदि शीघ्र ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया, तो यह समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है।