
ओंकारेश्वर बाँध से 6068 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा, 14 गेट खुलेंगे
खंडवा 29 जुलाई, 2025 – वर्तमान में ओंकारेश्वर बाँध का जलस्तर 195.18 मीटर है एवं अभी तक बाँध के 9 गेट से कुल 1614 क्यूमेक्स एवं विद्युत गृह से 1896 क्यूमेक्स अर्थात कुल 3510 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। पावर स्टेशन के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2 बजे से अपस्ट्रीम में स्थित इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले जाएंगे। इन गेटों से लगभग 4236 क्यूमेक्स एवं पावर हाउस से 1840 क्यूमेक्स सहित कुल 6076 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाना प्रस्तावित है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को दोपहर 3ः30 बजे से ओंकारेश्वर बाँध के 14 रेडियल गेटों से लगभग 4172 क्यूमेक्स एवं पावर हाउस से 1896 क्यूमेक्स सहित कुल 6068 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा। बाँध के डाउनस्ट्रीम में जनसामान्य की सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को सूचित किया गया है कि नदी के किनारों से दूर रहें और आवश्यक सावधानी रखें।