कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी* सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री नगर रोड नीरज टॉकीज के पहले हार्डवेयर की दुकान से संचालित हो रहा सट्टे का अवैध कारोबार सूत्र बताते हैं यह सट्टे का पुराना कारोबारी है और इसके खिलाफ कोतवाली थाने में सट्टे के कई मामले भी दर्ज है सूत्रों के अनुसार सटोरिया के शहर मे और भी ठिकाने संचालित है जहाँ पर वह अपने आदमी बैठा कर उनके माध्यम से फ़ोन पर बुकिंग लेता है पहले ही है सट्टे का अवैध कारोबार स्टेशन रोड पर बर्तन की दुकान में संचालित होता था जो अब शिफ्ट होकर गायत्री नगर रोड हार्डवेयर की दुकान से संचालित हो रहा हैस्थानीय लोगो का आरोप है की क्षेत्र मे इस तरह की अवैध गतिविधियों से स्थानीय युवा बर्बाद हो रहे है और क्षेत्र का माहौल ख़राब हो रहा है












