ताज़ा ख़बरें

*एकता के लिए सहनशीलता अति आवश्यक है-स्वामी विमल सेवादास*

*मंदिरों की भव्यता व नवीनीकरण से नई ऊर्जा का संचार होता है*

*एकता के लिए सहनशीलता अति आवश्यक है-स्वामी विमल सेवादास*

*मंदिरों की भव्यता व नवीनीकरण से नई ऊर्जा का संचार होता है*

श्री स्वामीनारायण मंदिर इंदौर के संत पहुंचे खंडवा नगर वासियों ने किया स्वागत

खण्डवा।। स्वामी नारायण जी के अब तक देश विदेश में 1600 मन्दिर बने हुए है। 200 मन्दिर अभी बन रहे हैं।मंदिरों की वजह से ही लोगो मे एकता भाईचारा एवं शांति बनी हुई हैं।मंदिरों के माध्यम से सेवा के संस्कारों का बीजारोपण होता है लोग अस्पताल, धर्मशाला व पीड़ित मानव सेवा के लिए प्रेरित होते हैं।संयुक्त परिवार की वजह से धर्म ,सेवाकार्य व जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है ।एकता के लिए सहनशीलता अति आवश्यक है ।आजकल नई पीढ़ी में सहनशीलता की कमी की वजह से ही संयुक्त परिवारों में कमी आई है यह उदगार स्वामीनारायण मन्दिर इंदौर के स्वामी विमल सेवादास जी ने खण्डवा में अपने भक्तों द्वारा पदरावनी के अवसर पर व्यक्त करते हुए कहे।उन्होंने कहाकि जिस प्रकार शरीर को नियमित भोजन की आवश्यकता होती है।उसी प्रकार प्रभु की सेवा भी नियमित होना चाहिये। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि दो दिवसीय प्रवास पर धर्म प्रभावना के लिए संतगण खंडवा पधारे थे। नगर वासियों द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वामी जी के साथ पवित्र हृदय स्वामी जी भी उपस्थित थे। आपने कहा कि समय-समय पर मंदिरों का नवीनीकरण आवश्यक है । मंदिरों की भव्यता से नई ऊर्जा का संचार होता है । भक्तों का आकर्षण बढ़ता है,साथ ही स्थानीय विकास भी होता हैं। इस अवसर पर नारायण बाहेती, सुनील जैन ,अनिल बाहेती,राजेश पारीख ,सुनील बाहेती, सुरेंद्र बिढारे,हर्ष बाहेती, राजकुमार शिंदे,अर्पित बाहेती आदि ने श्री स्वामीनारायण का पूजन आरती कर स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!