
*बजरंग दल की धार्मिक , साहसिक ,यात्रा बाबा बूढ़ा अमरनाथ रवाना*
*खंडवा विभाग से विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के 185 कार्यकर्ता जम्मू कश्मीर रवाना*
खण्डवा//
जम्मू कश्मीर में हिंदुओं का साहस और सम्मान को गौरवान्वित करने वाली साहसिक बाबा बूढ़ा अमरनाथ भव्य यात्रा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रारम्भ हो चुकी है खंडवा विभाग से जम्मू के लिए बीती रात यात्री बजरंग दल के नेतृत्व में रवाना हुए।प्रांत यात्रा सह प्रभारी एवं बजरंग दल विभाग संयोजक आदित्य जी मेहता ने बताया कि यह बाबा बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,मातृशक्ति ,दुर्गावाहिनी,के कार्यकर्ता इस धार्मिक साहसिक यात्रा में शामिल हुए हैं।प्रति वर्ष यह यात्रा निकाली जाती हैं।इस यात्रा के माध्यम से संगठन प्रत्येक हिंदू परिवार तक अपना संपर्क कर संगठन का भाव लेकर कार्य करता है।यह यात्रा वर्ष में एक ही बार निकली जाती हैं।जिसमें पूरे देश के हिंदू परिवार इस धार्मिक साहसिक यात्रा में शामिल होते है।बीती रात भी खंडवा विभाग से 165 कार्यकर्ता इस यात्रा के लिए रवाना हुए।