ताज़ा ख़बरें

उद्यानिकी विभाग में “रिसोर्स पर्सन” के लिए आवेदन करें

खास खबर

उद्यानिकी विभाग में “रिसोर्स पर्सन” के लिए आवेदन करें
खंडवा 29 जुलाई, 2025 –
 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पीएमएफएमई के अंतर्गत जिले के लाभार्थियों को हेण्ड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिये रिसोर्स पर्सन नियुक्त किये जाने हैं। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन जेल रोड़, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के पास स्थित उप संचालक उद्यानिकी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त को शाम 5 बजे तक है। उप संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान ने बताया कि रिसोर्स पर्सन के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना निर्धारित की गई है। आवेदक को किसी भी क्षेत्र में डी.पी.आर. बनाने का अनुभव होना चाहिए। चयनित रिसोर्स पर्सन को एकल उद्योगों एवं समूहों को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफ.एस.एस.आई. के खाद्य मानकों, उद्योग, आधार, जीएसटी सहित सभी आवश्यक पंजीकरण एवं लायसेंस प्राप्त करने में सहायता करना होगी।
उप संचालक उद्यानिकी श्री चौहान ने बताया कि लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन को भुगतान किया जाएगा। प्रत्येक केस में बैंक से ऋण की स्वीकृति के बाद 20 हजार रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। इसमें से 50 प्रतिशत राशि का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात किया जाएगा और शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफ.एस.एस.ए.आई. मानकों के अनुपालन परियोजना के इंप्लीमेंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात प्रदान किया जाएगा। उप संचालक उद्यानिकी श्री चौहान ने बताया कि आवेदन स्वीकार करने अथवा न करने का अंतिम निर्णय जिला समिति का होगा। जो सभी को मान्य करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए संचालक उद्यान, जेल रोड, सिविल लाईन्स, जिला खण्डवा में संपर्क करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!