
कटनी, संवाददाता:
सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी चौपाटी क्षेत्र में हुए सनसनीखेज चाकूबाजी हत्या काण्ड में कटनी कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस हत्याकांड में शामिल तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों चौपाटी के पास तीन युवकों पर धारदार चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में दो युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल युवक को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।
पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई की गई, जिसके तहत सूरज, सागर और विकास निषाद नामक तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है, और पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। इस का
कर्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने त्वरित और प्रभावी कार्य करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
बाईट कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह