ताज़ा ख़बरें

सारणी नगर पालिका परिषद की बैठक में 35 बिंदुओं पर हुई चर्चा

नए विकास कार्यों को मिली मंजूरी

संदीप मस्की

सारणी नगर पालिका परिषद में पी आई सी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें 35 विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई पी आई सी बैठक का संचालन नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे की अध्यक्षता में की गई बैठक में शहर में स्थित प्रतिमा स्थलों और स्मारकों के सौंदर्यीकरण सम्बन्धी योजनाओं पर विचार किया गया इसके अलावा विभिन्न निर्माण कार्यों को भी मंजूरी दी गई जिसमें शहीद स्मारक सारणी में पेविंग ब्लॉक लगाने मृत पशुओं के लिए नया वाहन खरीदने और मोटर स्टार्टर की दरों की स्वीकृति वार्ड स्तर पर विभिन्न विकास कार्यों की योजनाएं प्रस्तुत की गई जिनमें वार्ड क्रमांक 12 में प्रोफाइल टीन शेड का निर्माण वार्ड क्रमांक 16 में  सी सी रोड  वार्ड क्रमांक 17 में तथा वार्ड क्रमांक पेविंग ब्लॉक की दरों को मंजूरी प्रदान कर लापरवाह ठेकेदारों पर गाज गिराने का निर्णय लिया गया है बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के मेश्राम ,सभापति दशरथ सिंह जाट भीम बहादुर थापा गणेश मस्की भावना मकोड़े संगीता धुर्वे रोशनी झपाटे उपस्थित थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!