ताज़ा ख़बरें

*बाबा श्यामदास जी की 25 वीं पुण्यतिथि पर तीन दिन तक चले कार्यक्रमों का समापन*

*सादगी से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है....महंत बाबा स्वरूपदास जी*

एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️

खंडवा।सिंधी समाज के परम पूज्यनीय बाबा श्यामदास जी की 25 वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय स्वामी नारायण नगर टैगोर कॉलोनी स्थित तीरथ धाम मंदिर में त्रि दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला का शुक्रवार को समापन हुआ।दोपहर में आम भंडारे में श्रद्धालु शामिल हुए।
बाबा नारायणदास सेवा मंडल के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि दूर दूर से बाबा के भक्त मेले में शामिल होने खंडवा पधारे, प्रवचन सुनकर धन्य हुए और बाबा जी के संस्मरण साझा किए।उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर से धार्मिक प्रवचन और भजन प्रारंभ हुए।शुक्रवार को कार्यक्रम का समापन हुआ।दोपहर 12 बजे से देर तक बड़ी संख्या में भक्तजन ने आम भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की।समापन पर सत्संग सुधा और पल्लव हुआ।
इससे पूर्व श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए तीरथ धाम मंदिर के वर्तमान गादी नशीन महंत बाबा स्वरूपदास जी ने कहा कि हमें सादगी भरा जीवन व्यापन करते हुए मन में परोपकारी विचार रखने चाहिए।दिखावे से दूर रहकर वास्तविकता में जीना चाहिए।
आपने कहा कि सादगी वही है कि कम प्राप्ति में भी आत्मा तृप्त हो जाए,संतोष धन ही सबसे बड़ा धन है।सादगी और सरलता का वास्तविक अर्थ केवल जीवन को आसान बनाना ही नहीं है, बल्कि अपनी सोच,भावनाओं और रिश्तों को सुलझाना और अपनी अनावश्यक इच्छाओं पर नियंत्रण पाना भी है।सरल होना या सरल जीना ही वह गुण है, जो हमें आत्मशांति और ऊंचाइयों की ओर ले जाता है।

*इंदौर के श्री गुरमुखदास जी ने धार्मिक प्रस्तुति दी*

आपको बता दें कि तीन दिनों तक शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक इंदौर से पधारे श्री गुरमुखदास जी के मुखार विंद से धार्मिक भजन की प्रस्तुति भी हुई।बड़ी संख्या में महिलाओं,पुरुषों और बच्चों ने इसमें शामिल होकर श्रवण लाभ लिया।भजनों पर श्रद्धालु झूमे।बाबा नारायणदास सेवा मंडल,स्वामी नारायण नगर के सभी सदस्य अपनी अपनी सेवाओं में लगे रहे।भाई देवीदास और मंडल के सदस्यों ने बाबा श्यामदास साहेब की 25 वीं पुण्यतिथि पर त्रि दिवसीय आयोजन के संपन्न होने और सभी के सहयोग पर आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!