
खंड स्तरीय रोजगार मेले में 46 युवा चयनित
खंडवा 28 जुलाई, 2025 – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खंडवा डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा के मार्गदर्शन में खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन विकासखंड खंडवा में सोमवार को आयोजित किया गया। रोजगार मेले में 8 कंपनियों द्वारा भाग लिया गया। इनमें बॉम्बे इंटेलिजेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बॉम्बे, एलआईसी खण्डवा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड अहमदाबाद, कैप्सटोन सिक्युरिटी हैदराबाद, महिमा फाइबर्स भीकनगांव, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, आरसेटी खंडवा तथा वर्धमान कंपनी शामिल हैं। इन सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित होकर योग्यता अनुसार युवाओं का चयन किया गया। कुल 132 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया, जिसमें से 46 का चयन का विभिन्न पदों पर किया गया।