
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले में चल रहे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2024 हेतु जिले की 12 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।
इस उपलब्धि पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित सभी पंचायतों के सरपंच एवं सचिव को कलेक्टर श्री यादव द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राज सिंह सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।
ये पंचायतें हुईं टीबी मुक्त
जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेंद्र दीवान ने बताया कि जिले में वर्ष 2024 हेतु 12 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है, जिनमें कन्हवारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हवारा, खमतरा एवं सलैया, विजयराघवगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा खुर्द, देवरी मझगवां, डीघी, हरदुआ हनुमान एवं मोहास, ढीमरखेडा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरही, गूढा एवं महनेर तथा विकासखंड बड़वारा अंतर्गत ग्राम पंचायत जगुवा शामिल है।
इनमें 11 ग्राम पंचायतों को प्रथम बार टीबी मुक्त घोषित किया गया है जबकि ग्राम पंचायत जगुवा लगातार दूसरी बार टीबी मुक्त घोषित किया गया है।