
28 मोतियाबिंद मरीज को निःशुल्क सर्जरी के लिए भेजा गया इंदौर
खंडवा 28 जुलाई, 2025 – राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित कर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद ओनकर द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में 65 मरीजों की आँखों की जाँच के उपरांत 32 मरीजों को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया। मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चयनित 28 मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए शंकरा आई सेंटर इन्दौर भेजा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि सर्जरी के लिए चयनित मरीजों को आने जाने, रहने व खाने पीने की सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जाएगी।