
- संवाददाता अजय शर्मा
- अकाल मृत्यु मरता जो काम करता चंडाल का काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल का
भगवान शिव की यें कहावत तो सभी ने सुनी होंगी पर क्या किसी ने देखा हैं जी हाँ आगरा के कृष्णा पाराशर ने यह कर दिखया गोमुख से गंगा जल पैदल यात्रा 800 किलोमीटर से लेकर आगरा लोटे यह भगवान शिव का चमत्कार है, पहाड़ नदी जंगल धूप बरसात कड़ी मुश्किलो को पार पहुँचे आगरा जब कृष्णा पाराशर से इस यात्रा के बारे में पूछा तो उन्होने बताया रास्ते में काई जगली जानवर मिले पर मेरे भोलेनाथ सामने आने वाली सारी मुश्किलो को आसान बना दिया और उनका नाम लेते हुए यह कठिन यात्रा पूरी करी,अपने माता पिता के लिए लाये गोमुख से गंगा जल इस कार्य के लिए लोगो ने कृष्णा पाराशर को आशीर्वाद देके भवय स्वागत किया
आगरा से संवाददाता अजय शर्मा की रिपोर्ट